विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का केन्द्र होता है। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर समस्त देशवासियों .. के लिए समुचित शिक्षा के प्रदाय हेतु शिक्षा का विकन्दरीकरण करते हुए विभिन्न विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। शिक्षा के प्रसंग में प्रादेशिक स्तर पर बुन्देलखण्ड को समुन्नत बनाने के लिए छतरपुर में मध्यप्रदेश शासन राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशनानुसार 0७ जुलाई 204 को महाराजा छवसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं पर्यावरणीय संकटों को देखते हुए हमारा यह प्रयास है कि मध्यप्रदेश शासन के सभी विश्वविद्यालयों से अपेक्षाकृत अधिक मू भाग (48 एकड़) में बनने वाला यह विश्वविद्यालय जल एवं ऊर्जा के मामले में आत्म निर्मर हो एवं इसके अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रम व्यवसायिक एवं रोजगार की दृष्टि से बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए अधिक उपयोगी हों। सपूर्ण परित्तर को सौर ऊर्जा, वाटर हा्ेस्टिं, वाटर रिसायकलिंग एवं पशुधन के साथ गोबर गैस संयंत्र से संपन्न किया जाएगा। हमने अपने प्रयासों को सैद्धान्तिक रूप से गति देना प्रारंम कर दिया है। प्रतीपता एवं आशा है कि शासन द्वारा अपेक्षित धन राशि समय पर उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि हम अपनी वैचारिक दृष्टि को यथार्थ व धरातल पर भी शीघ्ातिशीर उतार सकें।